लोकसभा आम चुनाव: आओ बूथ चले अभियान 17 मार्च को

 


जयपुर, 14 मार्च (हि.स.)। लोकसभा आम चुनाव- 2024 के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन विभाग की पहल पर व्यापक स्तर पर स्वीप गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने मतदाता सूची में अपना नाम खोजने की प्रक्रिया के तहत 17 मार्च को राज्य के सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।

गुप्ता ने बताया कि 10 मार्च को प्रदेश के सभी मतदान केन्द्रों पर आयोजित विशेष अभियान आओ बूथ चले अभियान के तहत 6,84,199 मतदाताओं ने मतदाता सूची में अपना नाम खोजा। इनमें से 2,12,742 मतदाताओं ने वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में देखा। अभियान के तहत 1,37,082 मतदाताओं ने वीएचए एप डाउनलोड किया। अभियान के तहत 15,390 पात्र मतदाताओं ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया।

गुप्ता ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर राज्य के सभी 51756 मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची में नाम, क्रमांक एवं मतदान केन्द्र आदि के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए 17 मार्च को प्रातः 11.00 बजे से सांयः छह बजे तक विशेष अभियान का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची में नाम खोजने के अभियान के दौरान सभी बूथ लेवल अधिकारियों /सुपरवाईजरों एवं विभिन्न विभागों के बूथ स्तरीय कार्मिक प्रातः 11.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहेंगे एवं मतदाताओं को मतदाता सूची में अपना नाम, मतदान केन्द्र, ई-इपिक डाउनलोड करने एवं सी-विजिल एप का प्रयोग करने संबंधी जानकारी प्रदान करेंगे।

उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में अपना नाम खोजने के विशेष अभियान के दौरान मतदाता एप्स यथा- वीएचए, ईसीआई-सक्षम, केवाईसी, सी-विजिल, 1950 आदि विभिन्न मतदाता जागरूकता पोस्टर्स का प्रदर्शन किया जायेगा। साथ ही मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन एप से मतदाता सूची में अपना नाम देखने के बारे में हैंड्स ऑन प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा। दिव्यांगजन मतदाताओं की पीडब्ल्यूडी फ्लैगिंग कर उन्हें मतदान केन्द्र पर उपलब्ध सुविधाओं तथा व्हीलचेयर व परिवहन सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्रदान की जायेगी।

गुप्ता ने बताया कि यदि 18 वर्ष या अधिक आयु के किसी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जुड़ने से रह गया है तो अभी भी अपना नाम वोटर हेल्पलाइन एप अथवा मतदान केन्द्र पर उपस्थित बीएलओ के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। 1 अप्रेल, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा भी मतदाता पंजीयन हेतु अग्रिम आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। मतदाता उम्मीदवार के नामांकन की वापसी की अन्तिम दिनांक से 10 दिवस पूर्व तक भी मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाता है तो वह लोकसभा चुनाव-2024 में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेगें।

मतदाताओं की सुविधा के लिए रहेंगी समुचित व्यवस्थाएं

उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के बैठने, पीने के पानी, छाया एवं रोशनी की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदाता पहचान पत्र के अलावा मतदान केन्द्र में प्रस्तुत किए जा सकने वाले 12 दस्तावेज का पोस्टर मतदान केन्द्रों के बाहर आवश्यक रूप से लगाया जाए।

उन्होंने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदाता जागरूकता के संदेशों के प्रचार-प्रसार हेतु जिला स्तर पर संचालित अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने स्टेट आइकन के रिकॉर्डेड संदेशों का प्रसारण सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों द्वारा किया जाए। साथ ही निर्वाचन से संबंधित विभिन्न सूचनाएं तथा मतदान केन्द्र पर मतदाताओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं का व्यापक प्रचार कराया जाये।

गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनावों के दौरान शहरी मतदाताओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के अपेक्षाकृत मतदान प्रतिशत कम रहा, इस शहरी उदासीनता (अर्बन एपेथी) को दूर करने के लिए सघन कार्य योजना बनाकर केन्द्रित एवं विशेष प्रयास करने के लिए निर्देशित किया। इन प्रयासों के अंतर्गत बैंक शाखाओं एवं डाकघरों के माध्यम से मतदाता जागरूकता प्रचार-प्रसार करने के साथ ही विभिन्न जिलों में कार्यरत व्यापारिक, शैक्षणिक, औद्योगिक संघों, व्यापार मंडलों, एवं लॉयन्स कल्ब, रॉटरी क्लब, एवं विभिन्न केन्द्रों के स्थानीय संगठनों के पदाधिकारियों को इस प्रक्रिया से जोड़ते हुए समुचित प्रयास किया जाए। इनके माध्यम से मतदान दिवस पर कार्मिकों एवं श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश के वैधानिक प्रावधान की भी जानकारी दी जाए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को प्रेरित करने हेतु स्वीप गतिविधियों के प्रभावी संचालन के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारियों और जिला स्वीप नोडल अधिकारियों, सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप