ट्रक की टक्कर से कार में सवार एक युवक की मौत तीन घायल
अजमेर, 3 अक्टूबर (हि.स.)। केकड़ी कोटा मार्ग पर कोहड़ा के समीप गुरुवार को ट्रक की टक्कर से कार में सवार एक युवक की मौत हो गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जवाहर लाल नेहरु अस्पताल अजमेर रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब केकड़ी से कोटा की तरफ जा रहे चार दोस्त एक कार में सवार थे। कार कोहड़ा के पास पहुंची ही थी कि अचानक एक ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पूरी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई उसमें सवार लोग फंस गए।
कार में सवार केकड़ी निवासी हार्दिक अग्रवाल की मौके पर मौत होने की सूचना है जब कि गंभीर रूप से घायल अभिजीत पुत्र हेमराज कानावत को अजमेर उपचार के लिए रेफर किया गया है। अन्य दो घायलों में सार्थक पुत्र महेन्द्र जैन व आदित्य पुत्र भंवर सिंह बताए जा रहे हैं। इनका उपचार केकड़ी के अस्पताल में चल रहा है।
सिटी थाना पुलिस कर्मचारी राकेश ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौक पर पहुंच कर स्थिति को संभाला। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। सूचना मिलते ही लोग हॉस्पिटल पहुंच गए। हार्दिक के पिता अरविंद अग्रवाल का रो रोकर बुरा हाल था। घायलों को लेकर अस्पताल में भीड़ एकत्र हो गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष