बच्चों से भरी बालवाहिनी पर गिरा पेड़, जनहानि नहीं
जोधपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। शहर के सेनापति भवन रोड पर बुधवार सुबह बच्चों को स्कूल लेकर जा रही एक बालवाहिनी पर पेड़ गिर गया। पेड़ गिरते ही वहां बच्चों की चीखें निकल गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर आसपास के लोगों और सिविल डिफेंस की टीम ने पहुंचकर वेन से पेड़ हटवाया और सभी बच्चों को सुरक्षित निकाला। बालवाहिनी में एक दर्जन बच्चे सवार थे।
जानकारी के अनुसार केंद्रीय विद्यालय एयरफोर्स नंबर 2 की मैजिक टाटा वैन बच्चों को स्कूल लेकर जा रही थी। सेनापति भवन के रोड से गुजरते हुए वैन पर अचानक से बड़ा हरा-भरा पेड़ गिर गया। पेड़ की बड़ी टहनी के नीचे वैन फंस गई।
गनीमत रही कि पेड़ इस तरह से गिरा कि वैन दबी नहीं, जिससे ड्राइवर सहित स्कूली बच्चों को चोट नहीं आई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने बच्चों को वैन से बाहर निकाला। वहीं सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंची।
मौके पर पहुंची टीम ने क्रेन के माध्यम से पेड़ हटवाया और वैन को निकाला। नागरिक सुरक्षा टीम जोधपुर टीम के सदस्य ड्राइवर अनीश खान, धर्मदास वैष्णव, ललित कुमार, जीतू सिंह, चंद्रप्रकाश शुभम, कैलाश, भवानी सिंह, राधेश्याम ने इस पेड़ को हटवाया।
दो दिन की छुट्टी के बाद आज खुले स्कूल
बता दे कि भारी बारिश के चलते जोधपुर के स्कूलों में सोमवार व मंगलवार को दो दिन दिन की छुट्टी की घोषणा की गई थी। इसके बाद बुधवार को स्कूल फिर से खुले। हालांकि कई जगहों पर पानी भरा होने के कारण स्कूलों में बच्चों की संख्या कम ही रही।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप