विद्युत निगम का टेक्नीशियन असिस्टेंट 14 हजार की घूस लेते पकड़ा गया
Dec 4, 2025, 19:38 IST
अजमेर, 4 दिसम्बर(हि.स.)। अजमेर की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने केकड़ी में डिस्कॉम के टेक्नीशियन असिस्टेंट नाथूलाल को 14 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया है। आरोपी ने यह रिश्वत राशि परिवादी से सोलर पैनल लगाने के एवज में मांगी थी। एसीबी एसपी डॉ महावीर सिंह राणावत के अनुसार एसीबी टीम ने पहले शिकायत का सत्यापन किया। सत्यापन सही पाए जाने के बाद आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी के घर व दफ्तर में तलाशी की जा रही है। आगे अनुसंधान जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष