तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार वनकर्मी को कुचला
जयपुर, 20 अप्रैल (हि.स.)। दो सौ फीट बाइपास चौराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर थाने पर खड़ा करवा दिया है। हादसे की जांच दुर्घटना थाना पुलिस दक्षिण कर रही है।
पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह सवा नौ बजे 200 फीट बाइपास चौराहे पर एक ट्रक ने आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
जांच अधिकारी एएसआई गिरधारी लाल ने बताया कि मृतक वन विभाग में कार्यरत है। तीन महिने पहले ही उसकी नौकरी लगी थी। वह किसी काम से बाजार जा रहा था इसी दौरान यह हादसा हो गया। मृतक की पहचान न्याम की ढाणी हाथनौदा चौमू निवासी 25 वर्षीय अंकित कुमार मीणा पुत्र पूरणमल मीणा के रूप में हुई है। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर थाने पर खड़ा करवा दिया है। ट्रक चालक को भी पकड़ लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप