ट्रकों के वर्कशॉप में लगी भीषण आग, कई ट्रकों का कबाड़ जला
जोधपुर, 23 दिसम्बर( हि.स.)। शहर के निकटवर्ती डालीबाई मंदिर के पास में ट्रकों के वर्कशॉप में सुबह भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है, मगर काफी मात्रा में ट्रकों का कबाड़ जलकर नष्ट हो गया। आग को काबू करने के लिए दमकल की चार गाडिय़ां मौके पर पहुंची। आग लगने का प्रथम दृष्टया कारण वेल्डिंग का कार्य होना माना जा रहा है। आग बुझाने का यंत्र भी रखा है मगर आग ज्यादा फैलने से वह काबू में नहीं आ सकीं।
जानकारी के अनुसार डालीबाई मंंदिर चौराहा के निकट ट्रक रिपयेरिंग को गैराज अथवा वर्कशॉप आया है। यहां पर 12 बजे के आस पास आग लगने की सूचना फायर स्टेशन शास्त्रीनगर को मिली। आग ज्यादा होने की स्थिति में दमकल की एक साथ चार गाडिय़ां रवाना की गई। बताया गया कि सुबह यहां पर ट्रकों की रिपेयरिंग के साथ वैल्डिंग का कार्य चल रहा था। कुछ केमिकल भी रखा था। संभवत: वैल्डिंग कार्य करते चिंगारी से यह आग लगी थी।
गैराज मालिक हीरालाल कुमावत के अनुसार उनके यहां पर आग बुझाने का यंत्र भी रखा है मगर आग ज्यादा फैलने से उस पर काबू नहीं कर सकें और वह बढ़ती गई। आग लगने के साथ यहां काम कर रहे श्रमिकों में एक बारगी अफरातफरी सी मच गई। मालिक हीरालाल भी वहां पर मौजूद था। इसमें किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। मगर काफी ट्रकों की बॉडिया जलकर नष्ट हो गई। जिन्हें बाद में क्रेन की मदद से हटाकर अन्यत्र स्थानों पर रखा गया। आग पर घंटे भर में काबू कर लिया गया। सूचना पर राजीव गांधी नगर पुलिस भी वहां पहुंची।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप