ट्रांसपोर्ट गोदाम में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी

 


जोधपुर, 18 नवम्बर (हि.स.)। शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र द्वितीय चरण गली नंबर 6 में आज सुबह एक ट्रांसपोर्ट गोदाम में भीषण आग लग गई। हादसे में जनहानि नहीं हुई, मगर लाखों का माल जलकर नष्ट हो गया। बासनी, शास्त्रीनगर फायर स्टेशन से पहुंची दमकलों ने आग को घंटे भर बाद में काबू पाया। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया सामने नहीं आया है, मगर माना जा रहा है, गोदाम के तल पर लगी बिजली वायरों में शार्ट सर्किट के बाद यह आग लगी होगी। फिलहाल इस बारे में पड़ताल की जा रही है। ट्रांसपोर्ट मालिक की तरफ से अभी पुलिस में कोई रिपोर्ट नहीं दी गई।

दमकल सूत्रों के मुताबिक बासनी गली नंबर 6 में शिव शक्ति नाम से ट्रांसपोर्ट कंपनी का गोदाम आया है। सुबह यहां पर आग लगने की जानकारी पर दमकल को वहां भेजा गया। मगर आग की तीव्रता ज्यादा होने पर अन्य गाडिय़ां भेजने के साथ शास्त्रीनगर फायर स्टेशन से भी गाडिय़ों को बुलाया गया। आग लगने से गोदाम में रखा का ट्रांसपोर्ट सामान जलकर नष्ट हो गया। गोदाम में दोपहर तक धुंआ उठता देखा गया। आग लगने का कारण सामने नहीं आया है। सात आठ गाडिय़ों ने मिलकर घंटे भर बाद आग को काबू में किया। फिलहाल मौके पर एक दमकल को ऐहतियात के तौर पर खड़ा रखा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप