उपमुख्यमंत्री से किसानों के प्रतिनिध मण्डल ने मुलाकात कर की मुआवजे की मांग

 


जयपुर, 30 मई (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री डॉं. प्रेमचन्द बैरवा से गुरुवार को फागी एवं दूदु से आए सैकडों किसानों के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात की। किसानों ने उपमुख्यमंत्री को फसलों से हुए नुकसान से अवगत कराया। किसानो ने उपमुख्यमंत्री से फसलों को हुए नुकसान के लिए प्रधानमंत्री कृषि योजना के तहत् मुआवजा दिलवाने की मांग की। उप मुख्यमंत्री ने कहा की राजस्थान अन्नदाताओं का प्रदेष है। प्रदेश सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील है। उन्होने किसानों को उनकी हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर