टीचर की रिटायरमेंट पार्टी में जा रहे स्कूली बच्चों से भरी कैंपर पलटी, दाे की माैत
बीकानेर, 31 जुलाई (हि.स.)। टीचर की रिटायरमेंट पार्टी में जा रहे स्कूली बच्चों से भरी कैंपर पलट गई। हादसे में एक बच्चे समेत दाे लोगों की मौत हो गई। 29 बच्चे घायल हैं। इनमें से 3 गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसा बुधवार दोपहर करीब 1 बजे चूरू जिले के तारानगर थाना क्षेत्र में मेघसर से धीरवास रोड पर नाथों की ढाणी के पास हुआ।
तारानगर डीएसपी मीनाक्षी ने बताया कि मेघसर के गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के ग्रेड थर्ड टीचर भागूराम बुधवार को रिटायर हुए हैं। उन्होंने अपने गांव धीरवास में रिटायरमेंट पर फंक्शन रखा था। उसमें शामिल होने के लिए स्कूली बच्चों के साथ ही कई लोग मेघसर से धीरवास जा रहे थे। इसी दौरान मेघसर से धीरवास रोड पर नाथों की ढाणी के पास संतुलन बिगड़ने से बोलेरो कैंपर पलट गई। घायलों को तारानगर के सरकारी अस्पताल और प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गए। गंभीर घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया। जहां डॉक्टरों ने लीलकी निवासी कृष्ण मीणा (50) और मेघसर निवासी आदित्य सिंह राजपूत (12) को मृत घोषित कर दिया। कृष्ण का शव डीबी अस्पताल जबकि आदित्य का तारानगर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
हादसे में घायल 18 बच्चों को तारानगर के सरकारी अस्पताल और 7 को संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक बच्चे को साहवा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन गंभीर घायल राहुल (15), मोनिका (10) और रौनक (11) को चूरू के गवर्नमेंट डीबी अस्पताल रेफर किया गया। इनमें से राहुल की हालत गंभीर होने पर यहां से भी हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर डीबी अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर हनुमान जयपाल, सदर थाना के एएसआई गिरधारीलाल सैनी सहित कई डॉक्टर हॉस्पिटल पहुंचे।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा चूरू संतोष महर्षि ने बताया कि तारानगर सीबीओ से बातचीत कर मामले की जानकारी ले गई है। इसमें सामने आया कि स्कूल टीचर ने अपने रिटायरमेंट पर पार्टी रखी थी, जिसमें बच्चों को खाने पर बुलाया था।
जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी ने कहा कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। दोनों मृतकों के परिवार के लिए सहायता राशि का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजा गया है। घायल हुए लगभग सभी बच्चों को सिर में चोट आई है। उनको सीटी स्केन के लिए चूरू भेजा जाएगा। दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव / संदीप