कलश यात्रा के साथ गोविंद देव जी में शिव महापुराण मंगलवार से

 


जयपुर, 26 सितंबर (हि.स.)। शहर के आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर के सत्संग भवन में 27 से तीन दिवसीय संपूर्ण कष्ट निवारण शिव महापुराण का आयोजन आचार्य सतीश सद्गुरु नाथ महाराज द्वारा किया जाएगा। गोविंद देव जी मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में हो रहे शिव महापुराण के दौरान पंडित मारुति नंदन शास्त्री (वृंदावन धाम वाले) के भी प्रवचन होंगे। शिव महापुराण 27, 28 व 29 सितंबर को रोजाना अपराह्न 3 से 7 बजे तक होगी। आचार्य सदगुरु नाथ महाराज ने बताया कि मनुष्य के जीवन में समृद्धि, वैभव, धन, संम्पन्नता के लिए भक्तों को विशुद्ध, शुद्ध और सिद्ध रुद्राक्ष का प्रसाद निशुल्क वितरित किया जाएगा। मनुष्य की अभिष्ठ कामनाओं की सिद्धि हो, उस संदर्भ को ध्यान में रखते हुए इन रुद्धाक्षों को सवा करोड़ मंत्रों से अभिमंत्रित किया गया है, जो कि प्रसाद स्वरूप वितरित किया जाएगा।

पहले दिन कलश यात्रा के बाद आवाहित प्रतिष्ठित देवताओं का वैदिक पद्धति के साथ पूजन होगा। इसके बाद शिव महिमा का वाचन होगा। द्वितीय दिवस भगवान शिव की महिमाओं में उनके दर्शन शास्त्र के आधार पर जीवनोपयोगी उन प्रसंगों का उपाख्यान होगा, जिससे मनुष्य का जीवन उत्कृष्ट, श्रेष्ठ और वैभवशाली हो सके। आखिरी दिन बाबा शिव व माता पार्वती की गाथाओं का वाचन होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/ ईश्वर