जनता जल योजना के अंशकालीन कार्मिकों को दिवाली से पहले मानदेय देने की हिमायत
जयपुर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। अतिरिक्त मुख्य सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी डॉ. सुबोध अग्रवाल ने कहा कि फील्ड अभियंता जनता जल योजना के अंशकालीन पंप चालकों का मानदेय एवं जेजेवाय के बकाया विद्युत बिलों का भुगतान दिवाली से पहले करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अल्प वेतन भोगी मानदेय कर्मियों को उनका मानदेय समय पर मिले, ताकि वे अपनी रोजमर्रा की जरूरूतों को पूरा कर सकें। साथ ही, उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं पर कार्यरत ठेकेदार फर्मों को समय पर कार्य पूरा करने में आ रही समस्याओं का समाधान करते हुए परियोजनाओं को गति प्रदान करने के भी निर्देश दिए।
डॉ. अग्रवाल मंगलवार को यहां जल भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से फील्ड अभियंताओं एवं मुख्यालय के अधिकारियों के साथ जल जीवन मिशन एवं अन्य परियोजनाओं की प्रगति, पेयजल प्रबंधन की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत प्रतिदिन दिए जाने वाले जल कनेक्शनों की संख्या बढ़ाकर पांच हजार करने में आ रही अड़चनों को चिन्हित कर कनेक्शन की गति बढ़ाने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ठेकेदार फर्मों से जुड़ी समस्याओं की सूची बनाकर विभिन्न स्तरों पर आ रही बाधाओं को दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि फील्ड अभियंताओं एवं ठेकेदार फर्मों के बीच कम्यूनिकेशन गैप नहीं रहे और परियोजनाओं के कार्य तय समय में पूरे करने पर फोकस करें।
उन्होंने अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर पर प्रतिमाह होने वाली समीक्षा बैठक से पहले फील्ड अभियंताओं को ठेकेदार फर्मों के प्रतिनिधियों से उनके मुद्दों पर चर्चा करने के निर्देश दिए। डॉ. अग्रवाल ने विभिन्न लम्बित प्रकरणों को भी जल्द से जल्द निपटाने को कहा। उन्होंने जोधपुर प्रथम एवं द्वितीय, जयपुर द्वितीय, बीकानेर, अजमेर, अलवर एवं उदयपुर रीजन में सर्वाधिक लंबित प्रकरणों को देखते हुए इन पीएचईडी रीजन के फील्ड अभियंताओं को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। विभागीय स्तर की विभिन्न जांच प्रकरणों के भी वर्षों तक लंबित रहने को उन्होंने गंभीरता से लिया।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जल संसाधन विभाग, वित्त विभाग, पंचायती राज, राजस्व, वन सहित अन्य विभागों से जुड़े अंतर्विभागीय प्रकरणों तथा केन्द्र सरकार से जुड़े मुद्दों पर इन विभागों एवं केन्द्र सरकार से समन्वय स्थापित करने एवं अटकी हुई परियोजनाओं में गति लाने के निर्देश दिए। बैठक में एमडी जल जीवन मिशन अविचल चतुर्वेदी, संयुक्त सचिव रामप्रकाश, उप सचिव गोपाल सिंह, मुख्य अभियंता (जल जीवन मिशन) आर. के. मीना, मुख्य अभियंता (विशेष परियोजना) दिनेश गोयल, मुख्य अभियंता (प्रशासन) राकेश लुहाडिया, मुख्य अभियंता (शहरी) केडी गुप्ता, मुख्य अभियंता-जोधपुर नीरज माथुर सहित सभी संभागीय कार्यालयों से अतिरिक्त मुख्य अभियंता एवं जिला मुख्यालयों से अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता तथा ठेकेदार फर्मों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप