हीरा नाथ महाराज की 96 पुण्यतिथि मनाई

 




अलवर, 9 अगस्त (हि.स.)। सिद्ध शिरोमणि हीरा नाथ महाराज के 96 पुण्यतिथि काली मोरी स्थित बाबा हीरानाथ आश्रम में शुक्रवार को मनाई गई। महंत रूपनाथ महाराज ने सुबह मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद भंडारे का भोग बाबा के लगाया गया।

महंत ने बताया कि महाराज की पुण्यतिथि पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में बड़ी संख्या में आम जन सहित साधु संतों ने प्रसादी पाई। भंडारे में अलवर सहित दूर दराज से आए सभी साधु संतों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर आश्रम स्थित धुने सहित मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया। बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए आमजन सहित अनेक नेता आश्रम पहुंचे।

बाबा हीरानाथ महाराज की अलवर में बहुत मान्यता हैं। इस कारण रोजाना यहां सुबह शाम श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। लेकिन भंडारे और विशेष कार्यक्रम के दिन यहां आमजन सहित अलवर जिले के नेता, व्यापारी, उद्योगपति सहित कई अन्य लोग शामिल होकर समाधी के धोक लगाकर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। इस कारण यहां भंडारे में प्रसादी पाने के लिए बहुत भीड़ अलवर सहित आसपास के अन्य जिलों और राज्यों से भी आती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार / ईश्वर