चांद दिखाई देने पर इस बार अजमेर वाले ख्वाजा का उर्स 8 या 9 जनवरी 24 से
अजमेर, 7 दिसम्बर(हि.स)। हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी अजमेर के ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 812वां वार्षिक उर्स चांद दिखाई देने पर 8 या 9 जनवरी 2024 से 21 या 22 जनवरी 2024 तक भरेगा। उर्स के दौरान देश भर से आने वाले जायरीन की सुविधा के लिए रेल प्रशासन विशेष रेल गाड़ियों का संचालन करेगा।
यह निर्णय गुरुवार को अजमेर रेलवे प्रशासन के साथ व्यवस्थाओं को लेकर आयोजित बैठक में किया गया। विशेष रेल गाड़ियों की समय सारणी व अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में कचहरी रोड स्थित अधिकारी क्लब अजमेर में वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक जितेंद्र मीणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक कई प्रस्तावों एवं सुझाओं पर चर्चा की गई। बैठक में रेल प्रशासन की ओर से वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जितेंद्र मीणा के अलावा विवेकानंद शर्मा सहायक वाणिज्य प्रबंधक, अमर कुमार झा व राघव तनेजा सहायक परिचालन प्रबंधक, बी. के. मीणा सहायक सुरक्षा आयुक्त, रमेश मीणा सहायक यांत्रिक इंजीनियर तथा अवधेश कुमार स्टेशन प्रबंधक अजमेर सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। दरगाह शरीफ प्रबंधन प्रतिनिधि के रूप मे मुकद्दस मोइनी, एस. कलीमुद्दीन, मोहम्मद सुभान चिश्ती, शादाब अहमद तथा डॉ. मोहम्मद आदिल की बैठक में उपस्थिति रही।
बैठक का संचालन करते हुए वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जितेंद्र मीणा द्वारा अवगत कराया गया कि रेलवे द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उर्स के दौरान जायरीन के लिए विशेष प्रबंध किये जाएंगे। उर्स मेले के दौरान विगत वर्षों की भाति विशेष यात्री गाड़ियों का संचालन किया जाएगा। दरगाह कमेटी के उपस्थित सदस्यों से अनुरोध किया गया कि वे भी रेलवे को यथासंभव सहयोग प्रदान करें। दरगाह के प्रतिनिधियों को जायरीन के लिए रेलवे की ओर से यात्रियों को अधिकाधिक सुविधा व यथासंभव विशेष रेल गाड़ियां चलाने का आश्वासन दिया गया। अजमेर, दौराई व मदार स्टेशनों पर उचित यात्री सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी, गाड़ियों का अतिरिक्त ठहराव व संचालन किया जाएगा और गाडियों में अतिरिक्त डिब्बे भी लगाये जायेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ईश्वर /ईश्वर