नए-नए शोध और अपने अनुभवों से किसानों को मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं कृषि वैज्ञानिक : कुलपति डॉ अरुण कुमार

 


बीकानेर, 15 अगस्त (हि.स.)। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति डॉ अरुण कुमार ने झंडारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। कृषि विश्वविद्यालय के सुरक्षा गार्डों ने, कृषि महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस वॉलिंटियर्स, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के एनएसएस वॉलिंटियर्स ने मार्च पास्ट किया।

कुलपति डॉ अरुण कुमार ने विश्वविद्यालय के शिक्षा, अनुसंधान एवं प्रसार गतिविधियों व उपलब्धियों के बारे में उद्बोधन देते हुए कहा कि हमारे कृषि वैज्ञानिक नए-नए शोध और अपने अनुभवों से किसानों को मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं। किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। साथ ही किसानों की व्यावहारिक परेशानियों को भी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय को विभिन्न पेटेंट और आईएसओ सर्टिफिकेट मिले हैं। कृषि व्यवसाय एवं प्रबंधन (आईएबीएम) में पिछले 25 सालों से सौ फीसदी प्लेसमेंट हो रहा है। वर्ष 2023-24 में कृषि महाविद्यालय बीकानेर के कुल 64 विद्यार्थियों का चयन सरकारी और निजी संस्थानों में हुआ है।

कुलसचिव डॉ देवा राम सैनी, पूर्व कुलपति डॉ ए.के.गहलोत और वित्त नियंत्रक राजेन्द्र कुमार खत्री ने प्रतिभावान विद्यार्थियों, उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषि वैज्ञानिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अंडर ग्रेजुएट मेरिटोरियस विद्यार्थियों के अंतर्गत कुल 6 विद्यार्थियों को, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) क्वालीफाई 2 विद्यार्थियों, नेट और आरसेट क्वालिफाइड 33 विद्यार्थियों और नेशनल फेलोशिप अवार्ड 3 विद्यार्थियों समेत कुल कुल 44 प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनके अलावा विभिन्न पेटेंट प्राप्त करने वाले कृषि वैज्ञानिकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

बेस्ट केवीके अवार्ड, बेस्ट एफिलेटेड कॉलेज अवार्ड

चूरू के कृषि विज्ञान केंद्र, चांदगोठी को बेस्ट केवीके (कृषि विज्ञान केन्द्र) अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा बेस्ट एफिलेटेड कॉलेज अवार्ड में श्रीगंगानगर जिले के परमानंद डिग्री कॉलेज गजसिंहपुर को प्रथम और महाराजा अग्रसेन कृषि महाविद्यालय, सूरतगढ़ को द्वितीय पुरस्कार मिला। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले विद्यार्थियों को भी सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।

विद्यार्थियों ने दी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

समारोह में सेंट्रल एकेडमी बीकानेर, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय, कृषि व्यवसाय एवं प्रबंधन संस्थान, कृषि महाविद्यालय बीकानेर और आकाशदीप पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मंच संचालन आईएबीएम की सहायक आचार्य डॉ अदिति माथुर और सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की सहायक आचार्य डॉ मंजु राठौड़ ने किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कृषि एवं सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय, कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान तथा कृषि विज्ञान केन्द्रों में भी ध्वजारोहण किया गया।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में वित्त नियंत्रक राजेन्द्र कुमार खत्री, पूर्व कुलपति डॉ ए.के.गहलोत, प्रसार निदेशक डॉ पी एस.शेखावत, अनुसंधान निदेशक डॉ विजय प्रकाश शर्मा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ निर्मल सिंह दहिया, मानव संसाधन निदेशालय निदेशक डॉ दीपाली धवन, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ विमला डुकवाल, कृषि महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ पी.के.यादव, भू-सादृश्यता एवं राजस्व सृजन निदेशक डॉ दाता राम, आईएबीएम निदेशक डॉ आई.पी.सिंह, स्नातकोत्तर अधिष्ठाता डॉ राजेश कुमार वर्मा, इंजी जेके गौड़, पूल अधिकारी डॉ वाई.के.सिंह, सिमका इंचार्ज डॉ सुजीत कुमार यादव, डॉ नीना सरीन, डॉ एके देशवाल समेत अन्य डीन, डायरेक्टर्स, कृषि वैज्ञानिक, विश्वविद्यालय कार्मिक, विद्यार्थी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

समारोह के पश्चात् हुआ पौधारोपण, 101 पौधे लगाए

समारोह के पश्चात पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कुलसचिव डॉ देवाराम सैनी, वित्त नियंत्रक राजेन्द्र कुमार खत्री समेत अन्य डीन, डायरेक्टर्स के नाम से पौधरोपण किया गया। भू-सादृश्यता एवं राजस्व सृजन निदेशक डॉ दाता राम ने बताया कि कुल 101 पौधे लगाए गए। कुल सचिव डॉ देवा राम सैनी ने पौधों की अच्छे से सार संभाल करने की बात कही।

मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन

कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान के प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के बीच विश्वविद्यालय खेल स्टेडियम में मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने 10 विकेट से जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच प्रमोद कुमार को मिला।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव / संदीप