750 स्टॉल्स में 50 सेक्टर्स के प्रोडक्ट का जीवंत प्रदर्शन

 


जोधपुर, 26 दिसम्बर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय माहेश्वरी ग्लोबल एक्सपो में आम आदमी को विश्व स्तरीय उत्पादों को देखने, समझने व खरीदने का अवसर मिलेगा। इसमें देश-विदेश के के प्रमुख औद्योगिक घरानों सहित नामचीन कम्पनियों के उत्पादक शामिल होंगे। पूर्व पंजीकरण के आधार पर 750 स्टाल्स में सभी प्रमुख कंपनियों के 50 से ज्यादा सेक्टर्स के प्रोडक्ट का जीवंत प्रर्दशन होगा। आयोजन समिति की ओर से प्रमुख औद्योगिक व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों को निमंत्रण दिया जा रहा है।

एक्सपो समिति के संयोजक सौरभ राठी ने बताया कि अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के सान्निध्य व पश्चिमी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के आतिथ्य और जोधपुर माहेश्वरी सभा की ओर 9 से 11 जनवरी को जोधपुर के राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में अंतरराष्ट्रीय माहेश्वरी महाधिवेशन व ग्लोबल एक्सपो का आयोजन अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होगा। इसमें देश-विदेश के हजारों उद्यमी, स्टार्टअप्स, बिजनेस टाइकून, स्थापित बिजनेसमैन शामिल होंगे। एक्सपो के लिए बीस बीघा यानि तीन लाख वर्गफीट एरिया आरक्षित किया है। इस एरिया में 11 विशालतम पंडाल बनेंगे जिनमें प्री फैब्स वाल्स से 750 स्टॉल्स का निर्माण किया जा रहा है।

75 शहरों के एग्जीबीटर आएंगे

ग्लोबल एक्सपो देश के 19 राज्यों के 75 शहरों के एग्जीबीटर आएंगे। वहीं यूएसए, नेपाल व दुबई के एग्जीबीटर भी एक्सपो में अपने उत्पादों को जीवंत प्रदर्शन करेंगे। एडवरटाइजिंग, केमिकल एंड पेट्रोलियम, एमएमसीजी, इंजीनियरिंग इडंस्ट्रीज, ऑटो मोटिव्ज, फेशन एंड लाइफ स्टाइल, हॉस्पिलेटी, मेडिकल एंड इंडस्टीज, कॉस्मेटिक एंड पर्सनल केयर, फर्नीचर एंड इंटीरियर्स, कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स व ड्यूबल्स, एज्यूकेशन-गाइडेंस, बैंकिंग एंड फाइनेंसियल सर्विस, आईटी इंडस्ट्रीज, कंस्ट्रेक्शन एंड रियल एस्टेट, सोलर एनर्जी सर्विस, लोजिस्टिक्स, एनजीओ, ऑर्गेनिक एंड एग्रो प्रोडक्ट्स, पैकिंग व प्रिटिंग तथा रिन्युबल एनर्जी सहित 50 से जयादा सेक्टर्स में कार्यरत कंपनियों की 750 स्टाल्स लगेंगी। इससे पश्चिमी राजस्थान के उद्यमियों, युवाओं व स्टार्टअप्स को सीधा फायदा मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश