धौलपुर में 68वीं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आगाज
धौलपुर, 17 सितंबर (हि.स.)। शिक्षा विभाग के त्तवावधान में 68वीं राज्य स्तरीय 17 एवं 19 वर्षीय छात्रा वर्ग कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज मंगलवार को स्थानीय महाराणा स्कूल में समारोहपूर्वक हुआ। आगामी 24 सितंबर तक चलने वाले इस खेल आयोजन में प्रदेश के 43 जिलों की 548 छात्रा खिलाडी भाग ले रहीं हैं।
इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र पराशर ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें और हारे हुए खिलाड़ी निराश नहीं हों, आगे जीतने की सोच रखते हुए अपने खेल कौशल को बढ़ाएं। प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आईं छात्राओं धौलपुर में किसी तरह से परेशानी नहीं आने दी जाएगी। विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता नीरजा अशोक शर्मा ने कहा कि खेल से से अनुशासन की भावना आती है और राष्ट भक्ति की प्रेरणा मिलती है। जो खिलाड़ी यहां आए हैं, वे हारें या जीतें। लेकिन कुछ नया सीख कर जरूर जाएंगे। उन्होंने खिलाड़ियों को शपथ भी दिलाई। भाजपा नेता डा. शिवचरण कुशवाह ने कहा कि खेलों से हमको आगे बढने की प्रेरणा मिलती है। इससे टीम भावना भी पैदा होती है। आरंभ में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुक्खो देवी रावत ने प्रतिवेदन पढ़ा और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। अध्यक्षता करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी दाउदयाल शर्मा ने कहा कि जो भी खिलाडी भाग ले रहे हैं, वे अपने खेल कौशल दिखाएं। समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा राजेश शर्मा, अपर जिला शिक्षा अधिकारी पप्पू सिंह सिकरवार, सीबीओ धौलपुर दामोदर लाल मीणा, पर्यवेक्षक ममता गुप्ता, संयोजक चयन समिति सुनील धाबई एवं अनुराग शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। अंत में वरिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा विजय उदैनियां ने आभार व्यक्त किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप