देश एवं प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को मिल रहे बेहतर अवसर : कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़

 




-68 वीं राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आगाज

धौलपुर, 26 सितंबर (हि.स.)। 68वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी 14 वर्ष छात्र-छात्रा फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज गुरुवार को धौलपुर के तसीमों में समारोहपूर्वक हुआ। आगामी दो अक्टूबर तक चलने वाली प्रतियोगिता में छात्र और छात्रा वर्ग में प्रदेश के विभिन्न जिलों के करीब सोलह सौ खिलाडी भाग ले रहे हैं। आयोजन में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री युवा मामले और खेल, कौशल नियोजन एवं उद्यमिता, सैनिक कल्याण विभाग कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

इस मौके पर कर्नल राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में खिलाडियों को बेहतर अवसर एवं सुविधाएं मिल रहीं हैं। खेलो इण्डिया कार्यक्रम में हर साल एक हजार खेल प्रतिभाओं का चयन किया जाता है। जिन्हें आठ साल तक लगातार पांच लाख रुपये प्रतिवर्ष की सहायता राशि प्रदान की जाती है। वहीं, टारगेट ओलम्पिक पोडियम के माध्यम से खिलाड़ियों को भारत सरकार अपने खर्च पर प्रशिक्षण, यात्रा, आवास इत्यादि सुविधाएं प्रदान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार भी 50 खिलाडियों को इस प्रकार की योजना से जोडने के लिए प्रयासरत है। साथ ही सरकार खेल अकादमियों को उत्कृष्ट बनाये जाने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने संभागी खिलाड़ियों को संघर्ष एवं कडे़ परिश्रम की सीख भी दी। कर्नल राठौड ने खिलाडियों को खेल भावना की शपथ दिलाई तथा खेल ध्वज का आरोहण कर प्रतियोगिता के विधिवत शुभारम्भ की घोषणा की। उन्होंने फुटबॉल को किक मारकर खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वच्छता संदेश को पहुंचाने के लिए मौजूद सभी खिलाडियों एवं प्रबुद्धजनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी दाउदयाल शर्मा ने कार्यक्रम में शामिल अतिथियों को आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा नेत्री नीरजा शर्मा,पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा एवं सुखराम कोली, भाजपा नेता शिवचरन कुशवाह, जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी, पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा, अतिरिक्त जिला कलक्टर धीरेन्द्र सिंह,धौलपुर उपखण्ड अधिकारी धौलपुर साधना शर्मा सहित अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप