रिटायर्ड एएसपी बारहठ सहित 6 लोगों ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता
Apr 6, 2025, 20:19 IST

जयपुर, 6 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा के 46वें स्थापना दिवस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रदेश कार्यालय में सेवानिवृत्त एएसपी वासुदेव बारहठ सहित छह गणमान्य लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई। भाजपा कार्यालय सह प्रभारी भवानी शंकर शर्मा ने बताया कि जयपुर के निवारू ग्राम पंचायत निवासी व्यवसायी भानू प्रताप सिंह, आईटी सेक्टर से सूर्य प्रताप सिंह, व्यवसायी महावीर सिंह नाथावत, स्वर्णकार समाज बीकानेर अध्यक्ष मनीष लाम्बा और नवमतदाता एडवोकेट मनीष लाम्बा को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पार्टी का दुपट्टा पहनाकर परिवार में शामिल किया। इस दौरान कार्यालय सह प्रभारी रजनीश चनाना, श्रवण सोनी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश