जेकेके में 5वां जयपुर टाइगर फेस्टिवल शनिवार से

 


जयपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। इंटरनेशनल टाइगर डे के मद्देनजर राजस्थान हेरिटेज, आर्ट एंड कल्चरल फाउंडेशन की ओर से जवाहर कला केन्द्र में 27 से 30 जुलाई तक 5वें जयपुर टाइगर फेस्टिवल (जेटीएफ) का आयोजन होगा। शनिवार शाम 4 बजे जेटीएफ का उद्घाटन होगा। फेस्टिवल के अंतर्गत अलंकार गैलरी में देश-दुनिया के वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर्स की 200 से अधिक फोटो की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। सर्वश्रेष्ठ तस्वीरों के लिए पुरस्कार भी दिए जाएंगे। तस्वीर पर क्यूआर कोड स्कैन करते ही उससे जुड़ी समस्त जानकारी दर्शकों के फोन पर होगी।

जेटीएफ के अध्यक्ष संजय खवाड़ ने बताया कि सबसे खास बात यह है कि जेटीएफ के दौरान अलंकार गैलरी में बाघों की दुनिया साकार होगी। दरअसल आगंतुकों को जंगल का अनुभव देने के लिए वीआर तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। इससे वन्यजीव प्रेमी जंगल का रोमांच उठा सकेंगे। इसी के साथ लाइव टाइगर पेंटिंग, टाइगर स्टोरी, मूवी स्क्रीनिंग, पोस्टल स्टाम्प एग्जीबिशन आदि एक्टिविटी होगी।

29 जुलाई इंटरनेशनल टाइगर डे पर शाम पांच बजे 'टाइगर टेल्स' टॉक शो होगा। इसमें 5 बार के प्रेसिडेंट अवॉर्ड विजेता और विश्व विख्यात वाइल्ड लाइफ फिल्म मेकर एस. नल्लामुथु, टाइगर मैन के नाम से प्रसिद्ध दौलत सिंह शक्तावत, महाराष्ट्र ईको टूरिज्म बोर्ड की गर्वनिंग काउंसिल के मेंबर और स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड के पूर्व सदस्य सुनील मेहता और मध्य प्रदेश के वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर मनीष कालानी (जिन्होंने बाघिन मछली की फैमिली ट्री पर किताब लिखी है), विचार रखेंगे।

नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी के मेंबर सेक्रेटरी डॉ. गोविंद सागर भारद्वाज, डॉ. एस.एस. अग्रवाल चेयरमैन जोधपुर, एम्स, विश्व विख्यात वाइल्ड लाइफ फिल्म मेकर और 5 बार के प्रेसिडेंट अवॉर्ड विजेता एस. नल्लामुथु, पूर्व मुख्य सचिव राजीव स्वरूप गेस्ट ऑफ ऑनर रहेंगे। जेटीएफ के अध्यक्ष संजय खवाड़ ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी जेटीएफ वन्यजीव प्रेमियों को सुनहरे और सुखद अनुभव प्रदान करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / संदीप