ताड़केश्वर महादेव जी से शुरू हुई 58वीं डिग्गी कल्याण धनी यात्रा

 


जयपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। ताड़केश्वर महादेव जी से आज 58वीं डिग्गी कल्याण धनी की यात्रा शुरू हुई। इस यात्रा में शामिल पदयात्रियों के लिए मुहाना मोड़ पर सांगानेर स्थित शिव मेडिकल स्टोर की तरफ से निशुल्क जांच एवं दवा वितरण का कैंप लगाया गया है।

शिव मेडिकल स्टोर के संचालक डॉ. लोकेश शर्मा ने बताया कि बारिश के मौसम में मौसमी बीमारियों जैसे खांसी, जुकाम, बुखार से पीड़ित हजारों श्रद्धालु आ रहे हैं। ऐसे में पदयात्रियों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए यह कैंप लगाया गया है। आज सुबह 6 बजे से ही शिव मेडिकल स्टोर पर सभी पदयात्रियों को निशुल्क जांच और दवा प्रदान की जा रही है। इस कैंप में पदयात्रियों को आवश्यक दवाएं और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इस यात्रा में शामिल पदयात्रियों के लिए यह कैंप एक वरदान साबित हो रहा है। पदयात्रियों ने शिव मेडिकल स्टोर के इस कदम की सराहना की है और कहा है कि यह कैंप उनके स्वास्थ्य की देखभाल में बहुत मददगार साबित होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव / ईश्वर