जैविक खेती मिशन के क्रियान्वयन के लिए छह प्रयोगशालाओं के लिए 54 नवीन पद सृजित

 


जयपुर, 22 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन के बेहतर स्वास्थ्य एवं किसानों के प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ते रूझान को ध्यान में रखते हुए जैविक खेती मिशन के क्रियान्वयन के लिए छह प्रयोगशालाओं के लिए 54 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी प्रदान की है।

उल्लेखनीय है कि गहलोत ने वर्ष 2022-23 की बजट घोषणा में मिशन-2 (जैविक खेती मिशन) के अंतर्गत कोटा एवं जोधपुर में 2 फूड टेस्टिंग लैब कृषि विपणन विभाग के माध्यम से तथा अजमेर, बीकानेर, उदयपुर एवं भरतपुर में चार जैविक प्रमाणीकरण लैब कृषि विभाग के माध्यम से स्थापित किए जाने की सहमति प्रदान की थी। इन छह प्रयोगशालाओं का संचालन कृषि विभाग करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप