पावर लाइन के 5 टॉवर गिरे, 3 दिन तक पेयजल आपूर्ति रहेगी बंद
बाड़मेर/जैसलमेर, 22 जुलाई (हि.स.)। मानसून की इस बारिश में जैसलमेर में 132केवी पावर लाइन के 5 टॉवर अलग अलग जगह पर गिरने की वजह से विधुत आपूर्ति के बन्द होने से बाड़मेर एव जैसलमेर में पेयजल आपूर्ति भी 3 दिन तक पूरी तरह से प्रभावित रहेगी।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग खण्ड मोहनगढ़ के अधिशासी अभियंता नरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि 20 जुलाई को जैसलमेर से चांदन 132 केवी पॉवर लाइन के दो टावर भेरवा सड़क के पास गिरने से पेयजल आपूर्ति बाधित है। वही तेज बारिश के कारण 22 जुलाई को पोकरण से चांधन 132 केवी पॉवर लाइन के तीन टॉवर लाठी गांव के पास गिरने से चांधन 132केवी जीएसएस की बिजली पूर्ण रूप से बंद हो गई है ऐसे में इससे जुड़े बाड़मेर लिफ्ट परियोजना के मोहनगढ़ व भांगू का गांव हेंडवर्क्स पर विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद हो गई है। परियोजना से जुड़े हुए बाड़मेर और जैसलमेर जिले के 700 गांवों और रक्षा संस्थानों में आगामी 3 दिन तक पेयजल आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र शेखर भाटिया / ईश्वर