बीकानेर में 49.89 प्रतिशत मतदान, सबसे कम नोखा में 36.22 और सबसे ज्यादा बीकानेर पश्चिम में 63.51 प्रतिशत मतदान
बीकानेर, 19 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में बीकानेर सीट पर 49.89 प्रतिशत मतदान हुआ। लोकसभा सीट पर सबसे कम मतदान नोखा विधानसभा क्षेत्र में 36.22 और सबसे ज्यादा बीकानेर पश्चिम में 63.51 प्रतिशत मतदान हुआ। अनूपगढ़ विधानसभा सीट पर 61.56 प्रतिशत, बीकानेर पूर्व सीट पर 53.91 प्रतिशत, श्रीडूंगरगढ़ में 42.56 प्रतिशत, खाजूवाला में 53.29, श्रीकोलायत में 46.20 तथा लूनकरनसर में 45.51 प्रतिशत मतदान हुआ।
लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत शुक्रवार को हुए मतदान से पहले बीकानेर संसदीय क्षेत्र में 20 लाख 47 हजार 880 मतदाता पंजीकृत हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने बताया कि संसदीय क्षेत्र में शामिल आठ विधानसभा क्षेत्रों में 10 लाख 77 हजार 785 पुरुष मतदाता तथा 9 लाख 70 हजार 63 महिला मतदाता तथा 32 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। शुक्रवार को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर