कोटा रेल मंडल के बीस स्टेशनों पर 46 आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन स्थापित
काेटा, 27 नवंबर (हि.स.)। डिजिटल इंडिया को बढ़ावा एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कोटा रेल मंडल के सभी टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड डिस्प्ले मशीन को लगाया गया है। पारदर्शी लेन-देन के लिए क्यूआर कोड बेस्ड ट्रांजेक्शन सरल एवं सुरक्षित होता है। साथ ही यात्रियों को खुल्ले पैसे रखने की समस्या से छुटकारा हो गया है। वहीं टिकट विंडो पर लगने वाली लम्बी कतार व भीड़ भाड़ से भी छुटकारा मिलेगा। इसके अलावा अतिरिक्त डिजिटल भुगतान की सुविधा के रूप में सभी आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट विंडो पर डिजिटल क्यूआर कोड डिस्प्ले मशीन लगाया गया है। यह सुविधा रेलवे टिकट काउंटरों पर कैश लेन-देन के अतिरिक्त सुविधा है।
सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि वर्तमान में डिजिटल क्यूआर कोड से पेमेन्ट की अतिरिक्त सुविधा मंडल में 91 जनरल टिकट काउंटरों, 29 आरक्षण कम जनरल टिकट काउंटरों एवं 10 आरक्षण टिकट काउंटरों पर उपलब्ध है। अर्थात कुल 130 टिकट विंडों पर यह सुविधा उपलब्ध है। यह डिजिटल क्यूआर कोड डिस्प्ले मशीन सिस्टम पर जनित टिकट की राशि भुगतान के लिए क्यूआर कोड का माध्यम चयनित करने पर उस राशि के लिए एक डिजिटल क्यूआर कोड प्रदर्शित करता है जिसे यात्री मोबाईल से स्कैन कर भुगतान आसानी से कर सकता है। टिकट विंडों पर डिजिटल क्यूआर कोड से पेमेन्ट सुविधा की उपलब्धता यात्रियों को खुल्ले पैसे की समस्या से राहत दे रही है। जनरल टिकट के लिए यूटीएस मोबाईल एप यात्रियों को बिना कतार में लगे ऑनलाइन टिकट लेने की सुविधा प्रदान करता है। मंडल ने इसके अतिरिक्त जनरल टिकट के लिए 20 स्टेशनों पर कुल 46 आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन स्थापित कर रखे है जिससे यात्रियों को टिकट के लिए असुविधा का सामना ना करना पड़े।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव