डूंगरपुर में मुख्यमंत्री जनआवास योजना के तहत 320 परिवारों को मिले आवास, मंत्री झाबरमल खर्रा ने किया लोकार्पण

 






डूंगरपुर, 4 दिसंबर (हि.स.)। नगर परिषद डूंगरपुर की ओर से शहर के वसुंधरा विहार क्षेत्र में मुख्यमंत्री जनआवास योजना के अंतर्गत गुरुवार को 360 आवासीय इकाइयों में से 320 आवास लाभार्थियों को सुपुर्द किए गए। इस अवसर पर नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग के मंत्री झाबरमल खर्रा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद सभापति अमृत कलासुआ ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक शंकरलाल डेचा, पूर्व मंत्री सुशील कटारा, पूर्व सांसद कनकमल कटारा, जिलाध्यक्ष अशोक पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष गुरुप्रसाद पटेल, उपसभापति सुदर्शन जैन तथा सागवाड़ा नगर पालिका अध्यक्ष आशीष गांधी सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम से पूर्व मंत्री झाबरमल खर्रा ने रिबन काटकर आवासीय परिसर का लोकार्पण किया और इसके बाद जनसभा स्थल पर पहुंचकर लाभार्थियों को संबोधित किया। नगर परिषद आयुक्त प्रकाश डूडी ने स्वागत भाषण देते हुए बताया कि योजना के अंतर्गत कुल 360 आवास रेरा पंजीकृत कॉलोनी में बनाए गए हैं, जिनमें सभी बायलॉज नियमों की पूर्ण पालना की गई है। इनमें से 320 आवास लॉटरी प्रणाली के माध्यम से ईडब्ल्यूएस और एलआईजी वर्ग के लाभार्थियों को आवंटित किए गए हैं, जबकि 40 आवास लाभार्थियों द्वारा भुगतान न किए जाने के कारण फिलहाल आवंटित नहीं हो सके हैं।

सभापति अमृत कलासुआ ने बताया कि यह आवासीय परिसर एक पूर्ण रूप से विकसित कॉलोनी के रूप में तैयार किया गया है, जहां 2.5 लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी, 40 रोड लाइट पोल, 5 बड़े ट्रांसफॉर्मर से बिजली आपूर्ति, मंदिर, तीन उद्यान और एक सामुदायिक भवन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने मंत्री खर्रा का डूंगरपुर आगमन पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आवासीय परिसर 360 परिवारों के लिए एक सुरक्षित और सुव्यवस्थित भविष्य की नींव रखेगा।

इस अवसर पर पूर्व सांसद कनकमल कटारा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “हर व्यक्ति को छत” के संकल्प पर प्रकाश डाला, वहीं पूर्व मंत्री सुशील कटारा ने कहा कि दीवारों का ढांचा तो मकान होता है, लेकिन उसमें रहने वालों की खुशियां ही उसे घर बनाती हैं। विधायक शंकरलाल डेचा ने राज्य और केंद्र सरकार की “डबल इंजन सरकार” को विकास का प्रतीक बताते हुए जनहितकारी योजनाओं की सराहना की।

मंत्री झाबरमल खर्रा ने लाभार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि पूर्व की सरकारें वर्षों तक लोगों को पक्का मकान नहीं दिला सकीं, लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से आवासहीन नागरिकों को उनका अधिकार दिलाने का कार्य किया है। उन्होंने कॉलोनीवासियों से स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखने, गंदगी न फैलाने और “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधरोपण करने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में सभी नागरिकों को सक्रिय भागीदारी निभाने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में शहर के 40 पार्षदों ने माल्यार्पण कर मंत्री का स्वागत किया। अंत में उपसभापति सुदर्शन जैन ने आभार प्रकट किया और संचालन पार्षद अशोक चौबीसा ने किया। कार्यक्रम के पश्चात मंत्री ने आवासीय कॉलोनी परिसर स्थित मंदिर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष