क्रीड़ा भारती की मेजबानी में 300 छात्र-छात्राओं ने लिया दौड़ प्रतियोगिता में भाग
जालोर, 29 अगस्त (हि.स.)। जालोर जिला मुख्यालय पर
गुरुवार को क्रीड़ा भारती एवं शिक्षक संघ राष्ट्रीय के संयुक्त तत्वावधान
में भगतसिंह स्टेडियम से सिरे मंदिर तलहटी तक पावनखिंड युवा दौड़ का आयोजन
किया। इसमें 300 छात्र-छात्राओं ने दौड़ लगाई। प्रथम आने वाले बालक व
बालिका वर्ग को 2100 रुपये, द्वितीय नबर खिलाड़ी को 1100 रुपये, तृतीय स्थान
प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 501 रुपये व मोमेंटो देकर सम्मानित किया
गया।
क्रीड़ा
भारती के जिलामंत्री भागीरथ गर्ग ने बताया कि पावनखिंड युवा दौड़ में
बालक-बालिका को ज़िला कलेक्टर पूजा पार्थ व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के
विभाग प्रचारक संजीव कुमार ने भगतसिंह स्टेडियम से भगवा झंडी बताकर रवाना
किया। जो सभी खिलाड़ी भगवा टी शर्ट पहनकर सूरजपोल, विवेकानंद सर्कल, हरिदेव
जोशी सर्कल, न्यू बस स्टैंड, गिटको होटल व सिरे मंदिर पगलिया पर दौड़ का
समापन हुआ।
पावन खिंड दौड़
में बालक वर्ग में लक्ष्मण गोस्वामी प्रथम, द्वितीय मुकेश राणा व तृतीय
भरत कुमार स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में ख़ुशी शर्मा प्रथम, द्वितीय
हर्षिता वाल्मीकि, तृतीय स्थान पर दीपिका सैन रही। क्रीड़ा भारती से विजेता
खिलाड़ियों को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने प्रथम आने वाले
बालक व बालिका वर्ग को 2100 रुपये व मोमेंटो, द्वितीय आने वाले खिलाड़ी को
1100 रुपये व मोमेंटो व तृतीय आने वाले खिलाड़ी को 501 व मोमेंटो देकर
सम्मानित किया। सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। इस
दौरान क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष लालसिंह सांखला,नाथु सोलंकी,अर्जुनसिंह
सिन्धल , रमेश राजपुरोहित ,मिस्रीमल सुथार, पुष्पेन्द्र परमार, नाथाराम
भाटी, मुनिराज सिंह, ओमप्रकाश गर्ग, शैलेश लोधी, सुरेश सुंदेशा, दशरथ
गर्ग, नरेंद्र बोहरा व गोपाल सिंधी सहित कई लोग मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित