27 और 28 दिसंबर को होगा राजस्थानी अनुवाद और काव्य सृजन कार्यशाला का आयोजन
जयपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन के कार्यक्रम आखर की ओर से दो दिवसीय राजस्थानी अनुवाद और काव्य सृजन कार्यशाला आयोजित की जाएगी। यह कार्यशाला 27 और 28 दिसंबर को झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति सभागार में होगी। इसमे साहित्यकार राजस्थानी से हिन्दी और अन्य भाषाओं में अनुवाद करेंगे और अपने अनुभव बताएंगे।
इस कार्यशाला में राजस्थान के लगभग 70 साहित्यकार भाग लेंगे। कार्यक्रम संयोजक ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन के प्रमोद शर्मा ने बताया कि, अच्छे अनुवाद और राजस्थानी भाषा में काव्य सृजन को प्रोत्साहित करने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। 21वीं सदी में राजस्थानी भाषा में रचित समयानुकूल समृद्ध साहित्य से अन्य भाषाओं के साहित्यिक जगत को परिचित कराने के उद्देश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इसमें राजस्थान के प्रत्येक अंचल से साहित्यकार भाग ले रहे हैं। इसमें युवाओं की बढ़ती हुई भागीदारी राजस्थानी भाषा के सुखद भविष्य के लिए आश्वस्त करती है।
गौरतलब है कि आखर द्वारा पहले भी जयपुर में राजस्थानी भाषा के राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके है। इसके अलावा 100 से अधिक राजस्थानी साहित्यकारों से चर्चा और पुस्तकों पर साहित्यिक चर्चा और विमर्श का आयोजन किया जा चुका है। इस कारण आखर राजस्थानी भाषा का एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम बन गया है। इस कार्यक्रम का आयोजन ग्रासरूट मीडिया फाउण्डेशन द्वारा प्रभा खेतान फाउण्डेशन के सहयोग से किया जाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश