26 वां छात्रवृत्ति एवं शिक्षक सम्मान समारोह संपन्न
धौलपुर, 5 सितंबर (हि.स.)।। चकोली शैक्षणिक एवं सामाजिक विकास समिति का 26 वां वार्षिक छात्रवृत्ति एवं शिक्षक सम्मान समारोह बृहस्पतिवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समिति द्वारा 35 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष सुरेश प्रकाश भट्ट ने कहा कि समाज से जो भी कुछ आपको प्राप्त हुआ है, उसे लौटने का प्रयास करें। उन्होंने समिति द्वारा जरूरतमंद होनहार विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति दिए जाने की सराहना भी की।
आरंभ में कार्यक्रम में संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष दुर्गादत्त शास्त्री ने कहा कि चकोली शैक्षणिक सामाजिक विकास समिति धौलपुर में शैक्षणिक क्षेत्र में अपने दायित्वों का विगत 26 वर्षों से निर्वहन कर रही है। इससे छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में संबल मिल रहा है। अध्यक्षता करते हुए संस्था के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने कहा कि कुछ छात्र संसाधनों के अभाव में उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं। संस्था के प्रयास शिक्षा की इस यात्रा को जारी रखने में सहयोग देने का है। संचालन रंजीत दिवाकर ने किया। अंत में संस्था के कोषाध्यक्ष गौरव गर्ग द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में समिति के सचिव राजेंद्र राजोरिया, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष मधु शर्मा, संजय अग्रोहा, अविनाश शास्त्री, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मधु शर्मा एवं अमन भार्गव सहित अन्य मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप