देवउठनी एकादशी पर 25 से 30 प्रतिशत महंगाई की मारः महामंत्री भवानी शंकर माली

 


जयपुर, 23 नवंबर (हि.स.)। कार्तिक शुक्ल एकादशी पर गुरुवार को देवउठनी एकादशी का स्वयंसिद्ध अबूझ मुहूर्त है। 147 दिन के लंबे अंतराल के बाद फिर से शादी-ब्याह आदि मांगलिक कार्य शुरू हो रहे है। घर-घर उत्सवी माहौल है और साथ ही मैरिज गार्डनों में सुबह से ही रौनक नजर आ रही है। शाम होते ही गली-गली, सड़क-सड़क बैंड-बाजा, बारात की रौनक देखने को मिलेगी। जयपुर जिले में चार से पांच हजार से शादियां हो रही है, जबकि प्रदेश में 45 हजार से अधिक शादियां हो रही है।

ऑल वेडिंग इंडस्ट्रीज फेडरेशन राजस्थान के महामंत्री भवानी शंकर माली ने बताया कि जयपुर जिले में पांच हजार से अधिक शादियां हो रही है। जबकि प्रदेश में 45 हजार से अधिक शादियां हो रही है। जयपुर के करीब डेढ हजार से अधिक मैरिज गार्डन बुक है। सड़क पर बैंडबाजा और बारात और नाचते बाराती फिर से रौनक बढ़ाएंगे। बाजार में फूल व सब्जियां सब महंगे हो गए है। फूल मंडी में फूल दोगुने दामों में बिके, सब्जियों के दामों में भी तेजी रही। पिछली देवउठनी एकादशी से इस बार 25 से 30 प्रतिशत महंगाई की मार है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/संदीप