राज्य में बाईस जनवरी को सूखा दिवस घोषित: वित्त एवं आबकारी विभाग ने जारी किए आदेश
Jan 14, 2024, 19:12 IST
जयपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में बाईस जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर के महत्व और धार्मिक आस्था को देखते हुए राज्य में बाईस जनवरी को ड्राई डे घोषित किया गया है।
वित्त एवं आबकारी विभाग ने इस संबंध में 14 जनवरी को एक आदेश जारी किया है। विभाग के संयुक्त शासन सचिव जसवंत सिंह की ओर से जारी आदेश के अनुसार अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर संपूर्ण प्रदेश में बाईस जनवरी को सूखा दिवस रहेगा और इस दिन प्रदेश में सभी शराब की दुकान बंद रहेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप