उदयपुर में अब तक 198 शिविर, ढाई लाख लोगों तक पहुंचा विकसित भारत का संदेश
उदयपुर, 1 जनवरी (हि.स.)। आमजन तक केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने और भारत को आगामी 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए संकल्पित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा उदयपुर के गांव-शहर में जन-जन तक पहुंच रही है। यात्रा के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 31 दिसम्बर तक कुल 198 शिविर आयोजित हुए। इसमें ढाई लाख से अधिक लोग यात्रा से जुड़ कर विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए।
विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत 15 नवम्बर 2023 से हुई थी। विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता के कारण राजस्थान सहित पांच राज्यों में इसका आगाज 16 दिसम्बर से हुआ। यात्रा के तहत 26 जनवरी तक प्रत्येक वार्ड एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय तक जागरूकता वाहनों की पहुंच तथा शिविर के माध्यम से आमजन को केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने का लक्ष्य है। उदयपुर जिले में जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशन में यात्रा पूरे उत्साह से चल रही है।
जिला नोडल अधिकारी कीर्ति राठौड़ ने बताया कि यात्रा के तहत 16 से 31 दिसम्बर तक पंचायत समिति गोगुन्दा, भीण्डर, गिर्वा, वल्लभनगर, खेरवाड़ा, कोटड़ा, फलासिया, ऋषभदेव, कुराबड़, बड़गांव और झाडोल में अब तक कुल 180 शिविर आयोजित किए गए। इनमें 2 लाख 27 हजार 562 लोगों ने सहभागिता निभाई। वहीं 1 लाख 94 हजार 741 लोगों ने विकसित भारत का संकल्प लिया। इन शिविरों में 78282 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। 61015 लोगों की टीबी व 22573 लोगों की सिकल सेल स्क्रीनिंग की गई। 46863 लोगों को आयुष्मान कार्ड इशू किए गए। सुरक्षा बीमा योजना में 3329, जीवन ज्योति बीमा योजना में 1768 वंचित लोगों को जोड़ा। वहीं पीएम उज्ज्वला योजना में 2381 आवेदन तैयार किए गए। किसान क्रेडिट कार्ड के लिए भी 3818 लोगों ने आवेदन किए। यात्रा के दौरान आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 21363 लोगों ने भाग लिया।
शहरी क्षेत्र के नोडल अधिकारी व नगर निगम के आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि यात्रा के तहत शहरी क्षेत्र में कुल 18 शिविर आयोजित किए गए। इसमें 20010 लोगों ने भाग लिया। इनमें से 14715 लोगों ने विकसित भारत का संकल्प लिया। 7369 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। 6201 लोगों को आयुष्मान कार्ड इशू किए। पीएम स्वनिधि योजना में 2307 लोगों के आवेदन तैयार किए। पीएम उज्ज्वला योजना में 551 लोगों का पंजीयन किया गया। 4043 लोगों ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/संदीप