चालीस लाख रुपये कीमत के चाेरी के 190 माेबाइल मालिकों को वापस लौटाए

 


बीकानेर, 1 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस ने बाइक चोरी के बाद अब मोबाइल चोरों पर शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने एक साथ चोरी के 190 मोबाइल को जब्त किया है। मोबाइल की कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सीईआईआर पोर्टल पर मिली शिकायतों के निस्तारण के लिए ऑपरेशन एंटी वायरस अभियान चलाया जा रहा है। बीकानेर पुलिस ने 190 मोबाइल जब्त कर उनके मालिकों को वापस लौटाने का सिलसिला शुरू कर दिया है। इन मोबाइल की कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है। इसमें कुछ आईफोन है तो कुछ अन्य बड़ी कंपनियों के महंगे मोबाइल है। चोरी और लूटे गए मोबाइल से मालिक की सिम निकाल कर, उसमें दूसरी सिम लगा दी गई थी।

पुलिस ने आईएमईआई नंबर के आधार पर मोबाइल ट्रेक किए, जिनके पास ये मोबाइल थे, उन्हें तुरंत मोबाइल संबंधित थाने में जमा कराने के निर्देश दिए गए। अधिकांश वो लोग हैं, जिन्होंने चोरी के मोबाइल खरीदे थे। अब पुलिस इनके खिलाफ भी कार्रवाई करेगी। एसपी कावेंद्र सिंह ने बताया कि फोन के चोरी होने या खोने पर सबसे पहले मोबाइल होने की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराएं। मिसिंग रिपोर्ट संबंधित थाने पर जाकर या फिर पुलिस की वेब पोर्टल पर कर सकते हैं। फोन खोने के बाद सबसे पहले मोबाइल सिम को ब्लॉक करवाएं ताकि सिम से किसी तरह का दुरुपयोग नहीं हो सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव