भारतीय रेलवे मजदूर संघ की 165 वीं कार्यसमिति बैठक 8 से जयपुर में
जयपुर, 7 जनवरी (हि.स.)। भारतीय रेलवे मजदूर संघ की 165 वीं कार्यसमिति बैठक 08 एवं 09 जनवरी को गुलाबी नगरी जयपुर में उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनय कुमार झा ने बताया कि इस बैठक में सांगठनिक विषयों के साथ-साथ कर्मचारी हितों से संबंधित अन्य विषयों पर सघन विचार-विमर्श कर भविष्य की योजनाओं को कार्यरूप दिया जाएगा। बैठक में भारतीय मजदूर संघ के उपाध्यक्ष एवं सेक्टर प्रभारी एम पी सिंह, अखिल भारतीय मंत्री एवं रेलवे प्रभारी अशोक कुमार शुक्ला एवं अखिल भारतीय संगठन मंत्री बी सुरेंद्रन का मार्गदर्शन मिलेगा। इस कार्यसमिति की बैठक में भारतीय रेलवे मजदूर संघ के पदाधिकारीगण एवं भारतीय रेलवे के सभी जोनों के महामंत्री उपस्थित रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर