बीकानेर के 25 गांवाें में लगेंगी 1121 सोलर स्ट्रीट लाइट, परियाेजना पर 2.70 करोड़ रुपए खर्च होंगे
बीकानेर, 7 अगस्त (हि.स.)। नई दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के सी. एस. आर. साझेदारी के तहत महावीर इंटरनेशनल एपेक्स के सहयोग से बीकानेर जिले के 25 गांवों में 1121 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही हैं। इस परियोजना पर कुल 2.70 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का शुभारंभ 11 अगस्त, रविवार को सायं 4 बजे रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित रिद्धि सिद्धि भवन में होगा। इस अवसर पर जिले के जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों का सान्निध्य प्राप्त होगा।
महावीर इंटरनेशनल बीकानेर के सचिव वीर संतोष बांठिया ने बताया कि इस परियोजना का उद्देश्य गांवों में ऊर्जा की कमी को दूर करना और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। सोलर स्ट्रीट लाइट्स के लगने से ग्रामीण क्षेत्रों में रात के समय बेहतर रोशनी मिलेगी, जिससे जनजीवन में सुधार होगा।
कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाले सभी वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि इसके लाभों पर प्रकाश डालेंगे। यह परियोजना स्थानीय विकास को प्रोत्साहित करेगी और बीकानेर जिले के गांवों में स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव / ईश्वर