10वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू : शहर और ग्रामीण में 257 केंद्र बनाए
जोधपुर, 07 मार्च (हि.स.)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गई। जोधपुर शहर व ग्रामीण में शिक्षा विभाग ने परीक्षार्थियों के लिए कुल 257 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इसमें छह संवदेनशील व आठ अतिसंवेदनशील केंद्र हैं। यह परीक्षाएं 30 मार्च तक चलेंगी।
10वीं कक्षा के छात्रों का आज पहला पेपर अंग्रेजी का हुआ। परीक्षा सुबह 8.30 बजे से शुरू होकर 11.45 तक चली। वहीं 75 प्रतिशत या उससे अधिक विकलांगता वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा के दौरान एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया गया। परीक्षा में नकल रोकने के लिए उडऩदस्ते भी गठित किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 29 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं और 4 अप्रैल तक चलेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर