(अपडेट) माण्डलगढ़-भीलवाड़ा राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत

 


भीलवाड़ा, 01 जनवरी (हि.स.)। जिले के माण्डलगढ़-भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 758 पर गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। बीगोद कस्बे के पास यश पावन धाम के समीप तेज रफ्तार ट्रेलर और इको कार के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात भी बाधित रहा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर बजरी खाली कर तेज गति से भीलवाड़ा की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही इको कार से उसकी सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि इको कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और वाहन में सवार लोग अंदर ही बुरी तरह फंस गए। हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग तुरंत मौके पर दौड़ पड़े।

घटना की सूचना मिलते ही बीगोद थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद कार के दरवाजे काटकर घायलों को बाहर निकाला गया। हादसे में दो लोगों कारोही निवासी नारायण (40) और 8 महीने के नकुल की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि एक ड्राइवर भानू प्रताप ने भीलवाड़ा में उपचार के दौरान दम तोड़ा। दो अन्य गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिले।

पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भीलवाड़ा रेफर किया। घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है और उनका उपचार जारी है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह बाधित रहा। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर और यातायात को नियंत्रित कर स्थिति को सामान्य किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मार्ग पर यातायात सुचारु हो सका।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे होते रहते हैं। बजरी और भारी वाहनों की आवाजाही अधिक होने से दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। लोगों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में गति सीमा का सख्ती से पालन कराने, चेतावनी बोर्ड लगाने और नियमित पुलिस गश्त की मांग की है।

फिलहाल बीगोद थाना पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर पर तेज गति और आमने-सामने की टक्कर को हादसे का कारण माना जा रहा है, हालांकि पुलिस ट्रेलर चालक से पूछताछ कर रही है और तकनीकी जांच भी की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मूलचंद