सिवनीः बम्हनी में नवविवाहिता की हत्या, पति का शव भी कुएं से मिला
सिवनी, 12 दिसंबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले बरघाट थाने अंतर्गत ग्राम बम्हनी में 10 दिसंबर को नवविवाहिता सरस्वती जामरे का शव खेत की मेड़ के पास मिला था। मर्ग जांच में पता चला कि मृतिका का पति नितेन्द्र उर्फ मिथुन जामरे उसे दहेज कम लाने व गर्भावस्था के दौरान चरित्र पर संदेह कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। इसी प्रताड़ना के चलते आरोपित ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर शव खेत में फेंक दिया था।
अनुविभागीय अधिकारी बरघाट (पुलिस) ललित गठरे ने शुक्रवार की शाम को जानकारी दी कि पुलिस ने आरोपित के विरूध्द धारा 80 (1), 103(1), 238 (ए) बीएनएस. का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आरोपित की तलाश की जा रही थी। शुक्रवार को पुलिस को आरोपित का शव भी बम्हनी में ही मृतिका के शव स्थल से कुछ दूरी पर बने कुएं में मिला। शव का पंचनामा कर पीएम कराया गया है तथा मर्ग दर्ज कर जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया