सिवनीः जिले में पहली बार इंडियन पोटाश लिमिटेड की यूरिया रैक पहुँची
सिवनी, 17 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के कृषि विभाग द्वारा कृषकों को सुगमता से पर्याप्त मात्रा में एवं संतुलित उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिले में पहली बार इंडियन पोटाश लिमिटेड (आईपीएल) की यूरिया रैक सिवनी पहुँची है।
कृषि विभाग के उपसंचालक सुधीर कुमार धुर्वे ने बताया कि शनिवार को सिवनी जिले के रैक प्वाइंट पर इंडियन पोटाश लिमिटेड कंपनी की यूरिया उर्वरक रैक का प्रथम बार आगमन हुआ। इस रैक के माध्यम से सहकारी क्षेत्र में जिले को कुल 820 मैट्रिक टन यूरिया उर्वरक प्राप्त हुआ है।
प्राप्त यूरिया उर्वरक का वितरण निर्धारित योजना के अनुसार किया जा रहा है। इसके अंतर्गत डबल लॉक केंद्रों में 420 मैट्रिक टन,सहकारी समितियों में 280 मैट्रिक टन,मार्केटिंग समितियों में 90 मैट्रिक टन तथा एम.पी. एग्रो उर्वरक वितरण केंद्र में 30 मैट्रिक टन यूरिया शामिल है। इसके अतिरिक्त निजी क्षेत्र में भी उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
कंपनी की उर्वरक रैक के जिले में प्रथम आगमन के अवसर पर उपसंचालक कृषि सुधीर कुमार धुर्वे, सहायक संचालक कृषि प्रफुल्ल घोडेसवार एवं कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा रैक प्वाइंट पर रैक का स्वागत किया गया तथा प्राप्त उर्वरक का सत्यापन किया गया। उपसंचालक कृषि द्वारा परिवहनकर्ता को निर्देशित किया गया कि तत्काल जारी वितरण योजना के अनुसार संबंधित संस्थानों तक उर्वरक पहुँचाया जाए।
उल्लेखनीय है कि अब सिवनी जिले में 6 उर्वरक प्रदाता कंपनियों से सीधे रैक प्वाइंट पर उर्वरक की आपूर्ति हो रही है, जिससे कृषकों को समय पर एवं पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराना संभव हो सकेगा। यह व्यवस्था जिले के कृषकों के हित में एक प्रभावी कदम सिद्ध होगी।
कृषि विभाग द्वारा कृषक भाइयों से अपील की गई है कि वे फसलों की आवश्यकता के अनुरूप संतुलित मात्रा में उर्वरकों का उपयोग करें, जिससे मृदा स्वास्थ्य सुरक्षित रहे और कृषि उत्पादन में वृद्धि हो।
हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया