सिवनीः जंगलवालों की नज़र से जंगल की झलक

 


सिवनी, 15 दिसंबर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के पेच टाईगर रिजर्व में जंगल और प्रकृति के सच्चे प्रहरी जंगलवालाओं की संवेदनशील दृष्टि को सामने लाने वाली श्रृंखला के अंतर्गत अगला पोस्टर जारी किया गया है। यह मनोहारी दृश्य सोमवार को फारेस्ट गार्ड मोहम्मद नदीम खान द्वारा अपने कैमरे में कैद किया गया है।

यह चित्र न केवल जंगल की प्राकृतिक सुंदरता को दर्शाता है, बल्कि उन जंगलवालाओं की निष्ठा, समर्पण और प्रकृति के प्रति प्रेम को भी उजागर करता है, जो दिन-रात वन संरक्षण में लगे रहते हैं।

जंगल की आत्मा को महसूस करने और प्रकृति से जुड़ने का यह एक सशक्त प्रयास है।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया