राजगढ़ःहनुमान जनमोत्सव पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, विशेष श्रंगार के साथ हुई महाआरती


राजगढ़, 12 अप्रैल (हि.स.)। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शनिवार को मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, मंदिरों में हनुमानजी का विशेष और आर्कषक श्रंगार किया गया। ब्यावरा के अंजनीलाल धाम मंदिर, चिंताहरण हनुमान मंदिर, बालाजी मंदिर, संकट मोचन वीर हनुमान मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान, हवनयज्ञ, रामायण पाठ, सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। अंजनीलाल मंदिर में हनुमानजी का विशेष श्रंगार किया गया, जहां शाम को सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 251 पंजीकृत श्रद्वालु बिना रुके, बिना थके, बिना सुरताल के सामुहिक सुंदरकांड पाठ करेंगे।
ब्यावरा के भंवरगंज स्थित श्रीराम लला मंदिर में भव्य महाआरती का आयोजन किया गया, इस मौके पर युवाओं ने भगवा लहराते हुए चलसमारोह निकाला, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनःमंदिर पर पहुंचा, जहां हनुमानजी की महाआरती कर प्रसादी वितरित की गई। महाआरती में राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सुठालिया नगर में हनुमानजी का जन्मोत्सव उल्लास और श्रद्वाभाव के साथ मनाया गया। नगर में जगह-जगह केसरिया ध्वज लगाए गए, नगर के प्राचीन महावीर आश्रम बड़ावाग में भगवान को छप्पनभोग लगाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक