राजगढ़ःसांप की दहशत से गर्भवती महिला की मौत
Aug 12, 2024, 13:05 IST
राजगढ़, 12 अगस्त (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बख्तारपुरा में रहने वाली 35 वर्षीय गर्भवती महिला की सोमवार अलसुबह सांप की दहशत से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम बख्तारपुरा निवासी केशरबाई (35)पत्नी जितेन्द्र तंवर की सांप की दहशत से मौत हो गई। बताया गया है कि गर्भवती महिला कमरे में सो रही थी, तभी उसके शरीर पर से सांप रैंगता हुआ निकला जिसकी दहशत से उसकी मौत हो गई, उसके शरीर पर सांप के काटने के निशान नहीं पाए गए हैं। वहीं मृतिका आठ माह की गर्भवती बताई गई है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम जांच शुरु की।
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / मुकेश तोमर