राजगढ़ःपत्नी की हत्या करने को उकसाने वाला आरोपित गिरफ्तार

 
राजगढ़ःपत्नी की हत्या करने को उकसाने वाला आरोपित गिरफ्तार


राजगढ़, 26 मार्च (हि.स.)। बोड़ा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ढ़ाई माह पहले पत्नी की हत्या करने के लिए उकसाने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी धर्मेन्द्र शर्मा ने बुधवार को बताया कि 4 जनवरी को वार्ड क्रमांक 9 में रहने वाली 25 वर्षीय रीना गोस्वामी की उसके पति कैलाश पुत्र बद्रीलाल गोस्वामी ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 103, 296, 115(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने आरोपित पति कैलाश को घटनादिनांक को अभिरक्षा में लिया था। पूछताछ पर आरोपित ने बताया कि घटना के कुछ दिन पहले निहालसिंह (38)पुत्र कमलसिंह सांसी निवासी गुलखेड़ी के साथ बैठकर जुआ खेल रहा था तभी कैलाश ने कहा कि उसकी पत्नी रीना बहुत परेशान करती है, इस पर निहालसिंह ने उकसाते हुए कहा कि तू अपनी पत्नी को जान से खत्म कर दे, मैं तुझे बचा लूंगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आरोपित कैलाश ने घर जाकर पत्नी रीना की गला घोंटकर हत्या कर दी साथ ही आरोपित कैलाश ने भतीजी लक्ष्मी को फोन कर बताया कि उसने चाची रीना को मार दिया है, अब बच्चों को देखना। विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर मुख्य आरोपित के कथनों के आधार पर मौके से फरार आरोपित निहालसिंह सांसी को गिरफ्तार किया गया। आरोपित निहालसिंह के खिलाफ पूर्व में आबकारी एक्ट,मारपीट, बलवा सहित अन्य अपराध दर्ज है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक