राजगढ़ःपंचायत सचिव के साथ मारपीट कर नकदी लूटने वाला आरोपित गिरफ्तार
राजगढ़,23 अगस्त (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर तीन दिन पहले पंचायत सचिव के साथ कुल्हाड़ी से मारपीट कर नकदी लूटने वाले आरोपित को ब्यावरा रोड़ स्थित मछली बाजार से गिरफ्तार किया है।
थानाप्रभारी वीरसिंह ठाकुर ने शुक्रवार को बताया कि 20 अगस्त को न्यू शिक्षक काॅलोनी राजगढ़ निवासी पंचायत सचिव रामदयाल पिपलोटिया ने शिकायत दर्ज की, बीते रोज प्रतापगढ़ राजगढ़ निवासी संजू गुर्जर ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए कुल्हाड़ी से मारपीट की साथ ही जेब में रखे 25 हजार नकद लूट कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 309(6), 132, 221, 121(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर ब्यावरा रोड़ स्थित मछली बाजार से घेराबंदी कर संजू गुर्जर को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 16 हजार नकद व अपराध में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जब्त की। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल दाखिल किया गया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी वीरसिंह ठाकुर, एसआई हरीओम रघुवंशी, एएसआई सोमनाथ भारती, प्रआर.चंद्रभान, राजेन्द्र मीना सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / नेहा पांडे