राजगढ़ःनाबालिग बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपित गिरफ्तार
राजगढ़,30 अगस्त (हि.स.)। करनवास थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर साढ़े छह माह पूर्व नाबालिग बालिका का अपहरण और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपित को राजगढ़ बाइपास चैराहा ब्यावरा से गिरफ्तार किया है। उसके चंगुल से बालिका को मुक्त कर वन स्टाॅप सेंटर राजगढ़ पहुंचाया गया साथ ही आरोपित के खिलाफ अतिरिक्त धाराओं में इजाफा कर अदालत में पेश किया गया, जहां से जिला जेल दाखिल किया गया।
थानाप्रभारी रमेश जाट ने शुक्रवार को बताया कि 16 फरवरी को नाबालिग बालिका के परिजनों ने शिकायत दर्ज की, बीती रात संदेही प्रदीप पुत्र रामप्रसाद वर्मा निवासी समेली बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। पुलिस ने संदेही के खिलाफ धारा 363 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर राजगढ़ बाइपास चैराहा ब्यावरा से आरोपित प्रदीप को गिरफ्तार किया और उसके चंगुल से बालिका को मुक्त कर वन स्टाॅप सेंटर राजगढ़ पहुंचाया गया। पुलिस ने बालिका के कथनों के आधार पर आरोपित के खिलाफ अतिरिक्त धारा 376(2)एन, 5/6 पाॅक्सो एक्ट के तहत इजाफा कर अदालत में पेश किया, जहां से जिला जेल दाखिल किया गया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी रमेश जाट, एसआई देवेन्द्रसिंह राजपूत, राकेश दामले, गिरिवरसिंह मरावी, महिला प्रआर.माया निगम, प्रआर.मोहन शर्मा, देवेन्द्रसिंह मीना सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक