राजगढ़ः विहिप सेवा विभाग का निःशुल्क चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ, सेवाएं शुरु

 


राजगढ़, 9 अप्रैल (हि.स.)। हिन्दू नववर्ष गुड़ी पड़वा के अवसर पर मंगलवार को पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने शिव पार्वती मंदिर ब्यावरा में विश्व हिन्दू परिषद सेवा विभाग द्वारा शुरु किए गए निःशुल्क चिकित्सा केन्द्र पर सेवाएं प्रारंभ की गई, जिसका शुभारंभ रविवार शाम को किया गया था। सेवा केन्द्र पर अक्षम समाज बंधुओं को सप्ताह में रविवार, मंगलवार, शुक्रवार को प्रातः 9 से 11 बजे तक निःशुल्क चिकित्सा परामर्श के साथ प्राथमिक उपचार दिया जाएगा।

हिन्दु नववर्ष के अवसर पर प्रारंभ होने वाली निःशुल्क चिकित्सा सुविधाओं का मरीजों ने सेवा केन्द्र पर पहुंचकर लाभ लिया। आगामी समय में सहयोग प्राप्त होने पर सेवा केन्द्र पर दवाईयों की व्यवस्था की जाएगी। निःशुल्क चिकित्सा केन्द्र के शुभारंभ अवसर पर विहिप के प्रांतीय सेवा प्रमुख गोपालदास राठी, विभाग सेवा प्रमुख डाॅ.अशोक अग्रवाल, जिला सेवा प्रमुख विनोद गुदेनिया, भागवताचार्य सतीश नागर, विहिप जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश