राजगढ़ः मोबाइल चोरी के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार, एक फरार

 


राजगढ़,25 अगस्त (हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर घर में घुसकर मोबाइल चोरी करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 13 हजार रुपए कीमती चोरी का मोबाइल जब्त किया, प्रकरण में एक आरोपित फरार बताया गया है।

थानाप्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़ ने रविवार को बताया कि 22 अगस्त को बलवान पुत्र विजयसिंह सौंधिया निवासी चंदेरी ने शिकायत दर्ज की, 13 अगस्त को अज्ञात व्यक्ति घर में घुसकर विवो कंपनी का मोबाइल चोरी कर ले गया, जिसकी कीमत 13 हजार रुपए है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 331, 305 (ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर गोलू पुत्र मांगीलाल सेन निवासी मातामंड ब्यावरा को हिरासत में लिया और उसके कब्जे से 13 हजार रुपए कीमती मोबाइल जब्त किया। पूछताछ पर आरोपित ने दोस्त रवि दांगी निवासी बारवां से खरीदना बताया, जिसकी तलाश की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / नेहा पांडे