राजगढ़ः बेटियों के उज्जवल भविष्य की नींव भाजपा सरकार ने रखी: नारायणसिंह
राजगढ़, 1 नवंबर (हि.स.)। भाजपा सरकार द्वारा बेटियों के उज्जवल भविष्य निर्माण के लिए कई योजनाओं को शुरु किया गया, जिसका लाभ बेटियों को मिला हैै। निशुल्क उच्च शिक्षा, लाड़ली लक्ष्मी योजना जैसी अन्य योजनाओं से बेटियों को स्वाभिमान का जीवन मिला है। यह बात ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी नारायणसिंह पंवार ने बुधवार को जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि बेटियों के हित में भाजपा सरकार के द्वारा किए गए प्रयासों के बाद अब बेटियां बोझ नही रही। लक्ष्मी लाड़ली योजना से लेकर प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा सरकार द्वारा निशुल्क कराई जा रही है। वहीं कन्यादान योजना शुरु कर सरकार ने पूरे देश के लिए मिशाल पेश की है। देश भर में मध्यप्रदेश की बेटियां अव्बल है, जो स्वाभिमान के साथ सुनहरे भविष्य को गढ़ने में लगी है।
भाजपा प्रत्याशी श्री पंवार ने ग्राम गुजरीबे, पनाली, रलायती, बख्तावरपुरा, गेहुंखेड़ी, राजपुरा, जरकड़ियाखेड़ी सहित अन्य ग्रामों में जनसंपर्क किया। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष दिलबर यादव, भाजपा नेता जसवंतसिंह गुर्जर, रामनारायण दांगी, नारायणसिंह सालरियाखेड़ी, जगदीश गुर्जर, इंदरसिंह लववंशी सहित अन्य वष्ठि नेता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक