राजगढ़ः नाबालिग के साथ छेड़छाड़,विरोध पर दी जान से मारने की धमकी

 


राजगढ़, दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के सुठालिया बाइपास पर रहने वाली कक्षा 10 में अध्ययनरत् 15 वर्षीय छात्रा ने बीनागंज निवासी युवक पर स्कूल जाने के दौरान रास्ते में पीछा करने, बुरी नीयत से हाथ पकड़कर छेड़खानी और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शनिवार को मौके से फरार आरोपित के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

पुलिस के अनुसार सुठालिया बाइपास पर रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी ने बताया कि कक्षा 10 वी की छात्रा है। पिछले चार-पांच माह से बीनागंज निवासी विकास शर्मा स्कूल जाने के दौरान रास्ते में पीछा करते हुए परेशान कर रहा है, दो माह पूर्व उसने विवेक टाॅकीज के समीप बुरी नीयत से हाथ पकड़कर छेड़खानी की, भय की बजह से घटना के बारे में किसी को नही बताया। बीती शाम विक्की घर के सामने बातचीत करने की बात को लेकर गाली-गलौंज करने लगा,परिजनों के समझाने पर वह जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गया। पुलिस ने मौके से फरार आरोपित के खिलाफ धारा 74, 75(1) (आई),78, 296, 351(3)बीएनएस, 7/8 पाॅक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक