राजगढ़ः नगरपालिका सीएमओ ने एसडीएम पर लगाए रुपए मांगने व जातिसूचक शब्द बोलने के आरोप
राजगढ़,29 अगस्त (हि.स.)। सारंगपुर नगरपालिका सीएमओ लालसिंह डोडिया ने गुरुवार को एसडीएम संजय उपाध्याय पर लंबित प्रकरणों के निपटारे के एवज में 25 लाख रुपए मांगने व जातिसूचक शब्द बोलने के आरोप लगाए है। प्रकरण में सीएमओ सहित नपाकर्मी थाना पहुंचे, जहां एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्रवाई के मांग की गई।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को एसडीएम संजय उपाध्याय फाइलों की जांच के संबंध में नगरपालिका कार्यालय पहुंचे। जहां बंद कमरे में सीएमओ व एसडीएम के बीच बातचीत हो रही थी, कुछ देर बाद कमरे में हंगामा और गाली-गलौंज की आवाज आने लगी। जिसके बाद नपाकर्मी एकत्रित हो गए और जुलूस के तौर पर एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थाने पहुंचे। सीएमओ लालसिंह डोडिया ने थानाप्रभारी आकांक्षा शर्मा को बताया कि हमारे दो से तीन प्रकरण एसडीएम कोर्ट में चल रहे है, जिसके एवज में एसडीएम ने 25 लाख रुपए की मांग की साथ ही जातिसूचक शब्दों का उपयोग किया गया। वहीं एसडीएम संजय उपाध्याय ने बताया कि पीएम आवास की जानकारी के बारे में पूछताछ के लिए नगरपालिका कार्यालय पहुंचे थे, जहां सीएमओ ने शासकीय कार्य में बाधा डाली।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक