राजगढ़ः जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य शतप्रतिशत पूर्ण, कलेक्टर ने दी बधाई
राजगढ़, 4 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य शतप्रतिशत पूर्ण होेने के उपलक्ष्य में गुरुवार को अनुविभागीय अधिकारियों ने कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा का स्वागत किया और इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी।
कलेक्टर डाॅ.मिश्रा ने अधिकारियों एवं टीम को बधाई देते हुए कहा कि एसआईआर में शतप्रतिशत कार्य पूर्ण होना राजगढ़ प्रशासन की प्रतिबद्वता, टीमवर्क तथा समयबद्व कार्यशैली का प्रतीक है। कार्यक्रम के दौरान ब्यावरा एसडीएम गोविंद दुबे, खिलचीपुर अंकिता जैन, सारंगपुर रोहित बम्होरे, राजगढ़ एसडीएम निधि भारद्वाज ने कलेक्टर डाॅ. मिश्रा को पुष्प-गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया साथ ही एसआईआर के सफल क्रियान्वयन में उनके मार्गदर्शन व नेतृत्व की सराहना की।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा की अध्यक्षता में 5 दिसम्बर शुक्रवार को सभाकक्ष में एसआईआर कार्य को लेकर बैठक का आयोजन किया गया है, जिसमें राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को कार्य की प्रगति से रुबरु व दलों से कार्य के संबंध में प्रक्रिया प्राप्त की जाएगी। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतापसिंह चैहान ने प्रतिनिधियों से अपेक्षा की है कि वह नियत तिथि व समय पर बैठक में उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक